बोध्द धर्म के प्रश्न
अभ्यास प्रश्न
Ø ➤ निम्नलिखित राज्यों में से किनका संबंध बुध्द के जीवन से था
1. अवंति 2. गांधार
3. कोसल 4. मगध
➤ निचे दिये गए कूट का प्रयोग का सही उत्तर चुनिए
(a) 1,2 और 3 (b) केवल 2 और 4
(c) केवल 3 और 4 (d) 1,3 और 4
Ø ➤ महान धार्मिक घटना, महामस्तकाभिषेक निम्नलिखित में से किससे
संबंधित है और किसके लिये की जाती है?
(a) बाहुबली (b) बुद्ध
(c) महावीर (d) नटराज IAS, 2009
Ø ➤ निम्नांकित में से कौन-सा/से कथन जैन सिद्धांत के अनुरूप है/हैं?
1. कर्म को विनष्ट करने का सुनिश्चित मार्ग तपश्चर्या है।
2. प्रत्येक वस्तु में, चाहे वह सूक्ष्मतम कण हो, आत्मा होती है।
3. कर्म आत्मा का विनाशक है और अवश्य इसका अंत करना चाहिये। नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2 (d) 1, 2 और 3 IAS, 2013
Ø ➤ बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था?
(a) वैशाली (b) राजगृह
(c)
सारनाथ (d) पावापुरी BPSC, 2015
Ø ➤ सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिये:
सूची-I (आचार्य) सूची-II (सिद्धांत)
A. लकुलीश 1. आजीवक
B. नागार्जुन 2. शून्यवाद
c. भद्रबाहु 3. पाशुपत
D. गोसाल 4. जैन
कूट:
A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 3 2 4 1
(c) 1 2 3 4
(d) 3 1 4 2
Ø प्राचीन भारत के विश्वोत्पत्ति (Cosmogonic) विषयक धारणाओं के अनुसार चार युगों के चक्र का क्रम इस प्रकार है-
(a) द्वापर, कृत, त्रेता और कलि (b) कृत, द्वापर, त्रेता और कलि
(c) कृत, त्रेता, द्वापर और कलि (d) त्रेता, द्वापर, कलि और कृत IAS, 1996
Ø निम्नलिखित में से किस शैलकृत गुफा में ग्यारह सिरों के बोधिसत्व का अंकन मिलता है?
(a) अजंता (c) कन्हेरी
(b) एलोरा (d) कालें UPPSC (Pre), 2017
Ø
निम्नलिखित कथनों
पर विचार कीजिये:
1. पश्चिमी गोदावरी जिले के गुन्टुफल्ली में प्रारंभिक चैत्यगृह और विहार चट्टानों को काटकर बनाए गए हैं।
2. पूर्वी दक्कन के चैत्य और विहार साधारणतया चट्टानों को काटकर बनाए गए हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो । और न ही 2 UPPSC (Pre), 2017
Ø सूची-1 तथा सूची-11 को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनियेः
सूची-I (तीर्थंकर) सूची-II (प्रतिमा लक्षण )
A. आदिनाथ 1. वृषभ
B. मल्लिनाथ 2. अश्व
C. पार्श्वनाथ 3. सर्प
D. सम्भवनाथ 4. जल कलश
कूट:
A B C D
(a) 1 4 3 2
(b) 1 3 2 4
(c) 2 4 3 1
(d) 3 1 4 2 UPPSC (Pre), 2017
कोई टिप्पणी नहीं: